MP Vegetable Price Hike: MP में महंगाई से निकले 'आंसू' ! , ₹400 किलो बिक रहा लहुसन

  • 6:17
  • प्रकाशित: नवम्बर 04, 2024

Vegetable Price Hike : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) जिले में महंगाई की मार से लोगों को बड़ा झटका लगा है. रीवा की सब्जी मंडी में महंगाई का भारी असर लोगों की जेबों पर देखने को मिल रहा है. यहां सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. लहसुन ने तो नया रिकॉर्ड बना दिया है और ₹400 प्रति किलो बिक रही है. प्याज भी ₹80 किलो पहुंच गई है, जो आम लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है. टमाटर के दाम में थोड़ी राहत है लेकिन फिर भी यह ₹50 किलो पर बिक रहा है. वहीं, खीरा ₹100 और परवल ₹120 प्रति किलो के भाव में मिल रहा है. करेला भी ₹70 प्रति किलो बिक रहा है.

संबंधित वीडियो