इंदौर-देवास (Indore Dewas Highway) के बीच डकाचिया अर्जुन बडौदा में ब्रिज निर्माण (Arjun Baroda Bridge) के चलते लगभग 40 घंटे तक भयंकर जाम लगा था, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई थी. फिर यह मामला इंदौर के हाईकोर्ट (Indore High Court) पहुंच गया. देवास के अधिवक्ता आनंद अधिकारी ने जाम को लेकर जनहित याचिका दायर की, फिर पूरे सिस्टम की परतें खुलने लगीं. कोर्ट में भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अपना पक्ष रखा, लेकिन एनएचएआई का जवाब सुनकर सब लोग चौंक गए. #MadhyaPradesh #TrafficJam #IndoreDewasTrafficJam #indore