MP Tourism Satpuda: खूबसूरत वादियों के बीच पर्यटकों को मिल रहीं सुविधाएं, जानें क्या है खासियत?

  • 5:35
  • प्रकाशित: मार्च 02, 2025

 

Satpuda Jangal Safari Home Stay: अगर आप मध्य प्रदेश के सतपुड़ा के घने जंगलों में जंगल सफारी करने का मन बना रहे हैं और ये सोच रहे हैं आप कहां रुकेंगे? तो आपके लिए एक खुशखबरी है. नर्मदापुरम के पर्यटन स्थल मढ़ई के नजदीक छेड़़का गांव में आपके लिए होम स्टे तैयार हैं. मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से ग्रामीणों को रोजगार देने एक नवाचार है.गांव के माहौल में आपको गांव के रहन-सहन से लेकर देशी जायके का स्वाद भी मिलेगा. नर्मदापुरम जिला मुख्यालय से करीब 70 किलो मीटर दूर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एरिया में मढ़ई एक जंगल सफारी के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है.यहां जंगल सफारी और जंगल में बसे जानवर खासकर टाइगर के दीदार के लिए हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं .

संबंधित वीडियो