मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अतिथियों के नियमितिकरण का मुद्दा जोर पकड़े है। नियमितीकरण को लेकर अतिथि शिक्षकों (Guest Teachers) के विरोध प्रदर्शन पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप ने बयान दिया था. जिसके बाद अतिथि शिक्षक लामबंद हो गए और मंत्री से अपने बयान पर माफी मांगने की बात कही. अतिथि शिक्षकों के रोष को देखते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप (Uday Pratap Singh) ने अपने बयान पर सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि, ''अतिथि शिक्षक जिनके पदनाम से ही समझ आता है वह अतिथि हैं. वह प्रदेश के बच्चे हैं हमारे अपने बच्चे हैं, कहीं कोई विसंगति नहीं है. अतिथि शिक्षकों ने शिक्षण व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. अगर उनको मेरे बयान से तकलीफ हुई है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं. वह हमारी प्राथमिकता के क्रम में हैं. हम उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं.''