बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला (BJP MLA Golu Shukla) के एक बयान से सियासी घमासान मच गया है. विधायक ने मंच से लोगों को 'जिहादियों से सावधान' रहने की सलाह दी, अपने बच्चों के मोबाइल और सोशल मीडिया की जांच करने को कहा और आसपास किसी 'जिहादी' के न होने पर नज़र रखने की बात कही.