MP में OBC का दर्द:6 साल से रिजल्ट होल्ड,सपनों पर लगा ब्रेक|87:13 का फॉर्मूला कैसे कैसे बना अभिशाप?

  • 7:41
  • प्रकाशित: अप्रैल 23, 2025

Unemployment in MP: मध्यप्रदेश में OBC वर्ग की आबादी 50% से ज्यादा है, लेकिन 27% आरक्षण का वादा अब तक अधूरा है। भर्ती परीक्षाओं में 87:13 के फॉर्मूले ने हजारों युवाओं के सपनों को होल्ड पर डाल दिया है। ग्वालियर के वीरेंद्र सिंह, हरदा की नभी गुर्जर, राजगढ़ के हेमंत राठौर और दतिया के धर्मेंद्र सिंह — ये चार कहानियाँ बताती हैं कि कैसे सालों का संघर्ष, उम्र का बढ़ना और उम्मीद का टूटना एक कड़वी हकीकत बन चुका है। देखिए — कैसे 6 साल से रिजल्ट होल्ड में फंसे हैं युवा, कैसे सरकारी फॉर्मूले ने सपनों को रोक दिया, क्यों अब सरकार और कोर्ट के बीच फंसी है नौकरियों की लड़ाई, वकीलों और नेताओं ने क्या कहा? #MadhyaPradesh #OBCReservation #MPPSC #Unemployment #87_13Formula

संबंधित वीडियो