MP nursing education: मध्य प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा बीते कई वर्षों से लगातार विवादों, घोटालों और प्रशासनिक लापरवाही की मार झेल रही है. प्रदेशभर के नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया, मान्यता और परीक्षाओं में अनियमितता के चलते छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. हजारों विद्यार्थियों की डिग्रियां समय पर पूरी नहीं हो सकीं, जिससे न केवल उनकी करियर योजनाएं प्रभावित हुईं, बल्कि मानसिक तनाव भी बढ़ा. #nursing #mpnews #nursingexam #jabalpurnews #breakingnews #education #medical #medicalcollege #medicalstudent