MP Nursing College Scam: नर्सिंग कॉलेज घोटाले (Nursing College Scam) से जुड़ी फाइलें (Files Missing) गायब होने की बड़ी खबर सामने आ रही है. सीबीआई (CBI) ने जिन 200 नर्सिंग कॉलेज में कमियां बताई थी, उनकी फाइलें गायब हुई हैं. फाइलों के जांच के लिए बनी कमेटी की मूल फाइल गायब हुई है. कई दूसरी फाइले भी नहीं मिल रही हैं. बताया जा रहा है कि नर्सिंग काउंसिल (Nursing Council Office) के दफ्तर से ही फाइलें गायब हो गईं. हाई कोर्ट (High Court) के रिटायर्ड जज की कमेटी इस मामले की जांच कर रही थी. मामले से जुड़े सीसीटीवी (CCTV Footage) फुटेज भी गायब है. #MPNursingScam #FilesMissing #CBIInvestigation #NursingCouncil #MadhyaPradeshNews #Corruption #EducationFraud #NursingColleges #CCTVFootageMissing #HighCourtCommittee #ScamInvestigation #MPUpdates #EducationScandal #FileTampering