MP News: छिंदवाड़ा सिरप कांड जैसी घटनाओं के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने दवा आपूर्ति व्यवस्था में पारदर्शिता और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. राज्य अब सरकारी अस्पतालों में सप्लाई होने वाली सभी दवाओं पर बारकोड या क्यूआर कोड सिस्टम लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. इस व्यवस्था को ‘ड्रग ट्रैकिंग-ट्रेसिंग सिस्टम' (GS-1 सिस्टम) नाम दिया गया है. मध्यप्रदेश का यह कदम न केवल सरकारी अस्पतालों में दवा वितरण व्यवस्था को डिजिटल और पारदर्शी बनाएगा, बल्कि मरीजों की सुरक्षा को भी नई मजबूती देगा. यह प्रणाली पूरे देश के लिए एक मॉडल प्रोजेक्ट साबित हो सकती है.