MP News: मध्य प्रदेश के विदिशा में शनिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने एक बड़ा सड़क विकास पैकेज प्रदेश को समर्पित किया. कार्यक्रम में ₹4,400 करोड़ से अधिक लागत की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और 3 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटरों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया. इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर भोपाल, विदिशा, सागर, राहतगढ़, ब्यावरा सहित प्रमुख औद्योगिक, कृषि और पर्यटन मार्गों पर यातायात और अधिक सुगम होगा.