National Kishore Awards: खंडवा के पुलिस ग्राउंड में 2024 का राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान और संगीत संध्या का आयोजन किया गया. इस समारोह में प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री विजय शाह, विधायक कंचन तनवे, महापौर अमृता यादव, पंधाना विधायक छाया मोरे, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े, भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, कलेक्टर ऋषव गुप्ता और पुलिस अधीक्षक मनोज राय की उपस्थिति रही. कार्यक्रम का स्वागत उदबोधन संस्कृति विभाग के केपी नामदेव ने दिया. मुख्य अतिथि मंत्री विजय शाह ने अपने उदबोधन में कहा कि किशोर कुमार ने खंडवा का नाम विश्व स्तर पर प्रसिद्ध किया. उन्होंने किशोर कुमार की बहुआयामी प्रतिभा और उनकी सरलता की प्रशंसा की. #KishoreKumarAwards #Khandwa #PrasoonJoshi #MusicNight #madhyapradeshnews #cmmohanyadav