कमलेश्वर डोडियार (Kamleshwar Dodiyar) ने भारत आदिवासी पार्टी (Bharat Adivasi Party) के टिकट से सैलाना से चुनाव लड़ा. सैलाना सीट (Sailana) मध्य प्रदेश की वह एकमात्र सीट है जिसे बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के अलावा किसी अन्य दल ने जीता हो. कमलेश्वर डोडियार के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वे चुनाव लड़ सकें. जिसके बाद उन्होंने 12 लाख का कर्ज लिया और चुनाव लड़ा. अब विधायक बनकर कमलेश डोडियार माता-पिता ते साथ शपथ लेने विधानसभा पहुंचे. NDTV ने कमलेश्वर से खास बातचीत की.