MP News: श्योपुर (Sheopur) में बढ़ते मिलावटी खाद्य सामान (Adulterated Food Items) को लेकर जिला प्रशासन (District Administration) सख्त हो गया है. कलेक्टर (Collector) ने मिलावट कारोबारियों (Adulteration Dealers) पर रोक लगाने के लिए नई मुहिम शुरू की है. कलेक्टर ने अपना नंबर जारी करते हुए मिलावट कारोबारियों की सूचना देने वालों को 10 हजार के इनाम (Reward) देने की घोषणा की है. जिले में मिलावटी सामान जैसे दूध (Milk), घी (Ghee), मावा (Mawa) के चलते लोगों की तबियत बिगड़ने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए कलेक्टर ने मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई (Strict Action) करने का फैसला लिया है.