MP Mini Brazil : MP के 'Mini Brazil' में Football Players को अब नहीं होगी दिक्कत...

  • 3:51
  • प्रकाशित: मार्च 20, 2025

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) जिले के विचारपुर गांव को कुछ दिनों पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने पॉडकास्ट (Podcast) में मिनी ब्राजील कहकर संबोधित किया था. उन्होंने यहां के फुटबॉल खिलाड़ियों के जज्बे के बारे में बात की थी. लेकिन, एनडीटीवी ने यहां जाकर खिलाड़ियों से उनका हाल लिया था और खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद जिले के बड़े अधिकारी एक्शन में आ गए हैं. बुधवार को जिले के कमिश्नर, आईजी, डीआईजी और एसपी विचारपुर के फुटबाल ग्राउंड पहुंचे. उन्होंने खिलाड़ियों को कार्रवाई करने के आश्वासन भी दिए. 

संबंधित वीडियो