Madhya Pradesh IAS Officer Transfer: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सोमवार की रात एक साथ कुल 20 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर (IAS Officer Transfer) कर दिया गया है. वंदना वैद्य इंदौर वित्त निगम की एमडी यानी प्रबंध संचालक बनीं है. वहीं विशेष गढ़पाले को मध्य प्रदेश शासन और ऊर्जा विभाग के सचिव बनाया गया है. #iastransfer #breakingnews #madhyapradeshnews #transfernews #ias