Mohan Yadav Government Loan: मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) एक तरफ निवेशों को रिझाने में तेजी से जुटी हुई है, तो दूसरी तरफ प्रदेश में विकास कार्यों को रफ्तार देने का हवाला देकर लगातार हजारों करोड़ रुपये का कर्ज लेती जा रही है. इसे लेकर सरका विपक्ष के निशाने पर है. दरअसल, एमपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (MP Global Investors Summit) से ठीक पहले एक बार फिर सरकार 6 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेने वाली है. #mohanyadav #mpnews #government #loan #madhyapradeshnews #bjp #development #breakingnews #mppolitics #politics