Bhopal Gas Tragedy: घटना के 40 साल बाद मध्य प्रदेश (MP) सरकार का गैस राहत विभाग यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री (Union Carbide Factory) से 350 मैट्रिक टन ज़हरीले कचरे का निपटान शुरू करने के लिए तैयार है. लेकिन, यूनियन कार्बाइड के ज़हरीले कचरे (Poisonous Waste) को लेकर धार जिले के पीथमपुर में भारी विरोध शुरू हुआ गया है.