PM MITRA Park: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि यह 2100 एकड़ में फैला अत्याधुनिक पीएम मित्र पार्क राज्य में रोजगार और निवेश के लिए एक नया आयाम खोलेगा. यहां 20 एमएलडी शून्य अपशिष्ट जल निकासी (ZLD) संयंत्र, सौर ऊर्जा आधारित पॉवर प्लांट, "प्लग एंड प्ले" इकाइयां (बिल्ट टू सूट - BTS) और श्रमिकों के लिए आवासीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी. सभी निर्माण कार्य 14 माह के भीतर पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.