Omkareshwar Wildlife Sanctuary: मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर राज्य को एक और प्राकृतिक उपहार मिला है. खंडवा और देवास जिलों के घने जंगलों को मिलाकर नया 'ओंकारेश्वर अभ्यारण्य' बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह अभ्यारण्य न सिर्फ वन्यजीवों की सुरक्षा का केंद्र बनेगा, बल्कि अपने आध्यात्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण साबित होगा. इस कदम से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे.