Madhya Pradesh Foundation Day 2025: मध्य प्रदेश एक नवंबर यानी आज शनिवार को अपना 70वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. इस मौके पर भोपाल में आयोजित अभ्युदय मध्य प्रदेश का शुभारंभ होगा, जिसमें समृद्ध, विकसित और सशक्त मध्य प्रदेश की झलक दिखेगी. बताया गया है कि तीन दिवसीय इस उत्सव का शुभारंग मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे. #cmmohanyadav #breakingnews #madhyapradesh #bjp #ndtvmpcg #mpfoundationday #mpcg