MP Flood News: शिवपुरी से लेकर श्योपुर, भिंड से लेकर गुना और ग्वालियर तक हर ओर एक जैसी कहानी है. पानी ने खेत बर्बाद कर दिए, छतें ढहा दीं और किसानों की उम्मीदें बहा दीं. हजारों गांवों में पानी भर गया है, लाखों हेक्टेयर में खड़ी फसलें खत्म हो चुकी हैं. जहां पहले फसलें लहलहाती थी, वहां अब नावें चल रही हैं. खेतों में फसलें उम्मीद लेकर उगने लगी थीं, लेकिन तभी बारिश ने कहर बरपा दिया. यह बारिश वरदान नहीं, बर्बादी बनकर आई. किसान का पूरा साल का बजट, मेहनत और उम्मीद सब पानी में बह गया. #Flood #HeavyRain #FloodNews #Monsoon2025 #MadhyaPradesh #Farmers #Crops #DamageDrops #FloodNewsUpdate #RainDay #LatestNews #MPNews #PradeshKaPrashn