प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत किसानों को बड़ी सौगात देने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने किसानों से फसल बीमा कराने के लिए अपील की है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने PMFBY की नई प्रक्रिया के तहत फसल को जंगली जानवरों और अधिक बारिश या जलभराव की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई भी सरकार करेगी. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को बधाई दी है. उन्होंने कहा, अब मैं आपको प्रसन्नता के साथ यह सूचना दे रहा हूं कि ये दोनों नुकसान भी फसल बीमा योजना में कवर कर लिए गए हैं. अगर जंगली जानवर फसलों का नुकसान करते हैं तो भी नुकसान की भरपाई होगी और जलभराव के कारण भी अगर फसल खराब होती है तो भी नुकसान की भरपाई होगी.