MP Farmer kill Himself:मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) के अलग-अलग जिलों में इन दिनों खाद की किल्लत बनी हुई है। किसान इससे परेशान हैं. गेहूं, चना और मसूर समेत दूसरी फसलों की बोवनी के लिए यूरिया और डीएपी खाद की जरुरत पड़ती है, लेकिन प्रदेश में खाद की किल्लत होने से किसान बोवनी के लिए परेशान हो रहे हैं. आलम तो यह हो गया है कि अब किसान खाद नहीं मिलने पर आत्महत्या तक कर ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अब गुना जिले से सामने आया है। यहां खाद नहीं मिलने पर एक किसान ने खुदकुशी कर ली। किसान ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पूरा मामला जिले के धरनावद थाना क्षेत्र का है.