MP Family History: व्यक्ति अपनी पहचान को किस तरह से विस्तार देता है. जाती या वर्ण व्यवस्था से जुड़ी हुई वंश की जानकारी का प्रामाणिक दस्तावेज है. ब्रह्म भाट या राव समाज के लोगों द्वारा संजोई गई पोथियां. इन पोथियों में वंशावली लेखन का काम सैकड़ों सालों चला आ रहा है, जो परिवार की पीढ़ी दर पीढ़ी की जानकारी इस दस्तावेज में है.