MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) में चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है. यहां कांग्रेस (Congress) ने पोस्टल बैलेट पेपर (Postal ballot) से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस मामले में कांग्रेस ने चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत भी की है. दरअसल मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) के नतीजों से पहले बालाघाट में सोमवार को स्ट्रांग रूम (Strong Room) में बैलेट पेपर से छेड़छाड़ का कथित वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ कर्मचारी मत पत्रों को इकट्ठा करते दिख रहे हैं. इस मामले में कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह को निलंबित कर दिया है. वीडियो सामने आने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (MP Congress Committe) के चुनाव प्रभारी जेपी धनोपिया चुनाव आयोग पहुंचे थे. उन्होंने कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा को हटाने की मांग की है. इधर, बालाघाट एसडीएम ने कहा कि लिफाफे में बंद मत पत्रों के 50-50 बंडल बनाए जा रहे थे. ये रूटीन प्रोसेस हैं. प्रदेश कांग्रेस ने मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताई है. बालाघाट जिले में कर्मचारियों, दिव्यांगों, बुजुर्गों ने बैलेट पेपर के जरिए वोट डाले थे. ये मत-पत्र ट्रेजरी ऑफिस में रखे हैं.