MP Election 2023: अटेर विधानसभा क्षेत्र के किशुपुरा में शुरू हुआ पुनर्मतदान

  • 1:56
  • प्रकाशित: नवम्बर 21, 2023
MP Election 2023: मध्य प्रदेश के भिंड (Bhind) जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र (Ater Vidhan Sabha) के मतदान केंद्र क्रमांक 71 किशुपुरा (Kishupura) नंबर-3 पर 21 नवंबर को दोबारा मतदान किया जा रहा है. पुनर्मतदान (Repoll) 7 बजे से शुरू हो गया है. जो शाम 6 बजे खत्म होगा. सुरक्षा की दृष्टि से मतदान केंद्र (Polling Booth) के बाहर 10 जवान तैनात किये गए हैं.

संबंधित वीडियो