लोकसभा क्षेत्र सीधी (Lok Sabha constituency Sidhi) से नवनिर्वाचन सांसद डॉ.राजेश मिश्रा (Newly elected MP Dr. Rajesh Mishra) ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि सांसद बनने के बाद सबसे पहले उन्होंने सीधी (Sidhi) में रेल लाइन निर्माण की समीक्षा बैठक की और निर्माण कार्य के पूरे होने के लिए 15 महीने का समय निर्धारित कर दिया है. रीवा (Reva) से सीधी तक पहले काम को पूरा किया जाएगा और फिर आगे का काम भी जारी रहेगा. उन्होंने सीधी सिंगरौली सड़क पर बन रहे गोपद ब्रिज का काम भी जल्द पूरा हाने की बात कही.