MP Crime Rate 2024 : 2024 में मध्य प्रदेश में अपराध हुए कम? SCRB का बड़ा दावा

  • 27:34
  • प्रकाशित: सितम्बर 16, 2024

MP Crime : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जहां एक ओर हत्या, लूट, चोरी और रेप जैसी गंभीर घटनाओं की खबरें अक्सर सामने आती हैं, वहीं पुलिस मुख्यालय ने बीते सात महीनों के अपराधों की समीक्षा कर प्रदेश में अपराधों में कमी का दावा किया है. इसे लेकर SCRB की तरफ से आधिकारिक तौर पर आंकड़े भी जारी किए गए हैं. जारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2023 और 2024 के 1 जनवरी से 31 जुलाई तक के अपराधों की तुलना में 2024 में IPC (भारतीय दंड संहिता) और BNS (विशेष एवं स्थानीय कानून) के तहत होने वाले अपराधों में कमी दर्ज की गई है. पुलिस की तरफ से पेश किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के खिलाफ होने वाले गंभीर अपराधों में भी गिरावट आई है.

संबंधित वीडियो