MP Crime news: मध्य प्रदेश में रोजाना बाबू पर लोकायुक्त की कार्रवाई का सिलसिला जारी है. कई दिलचस्प मामले बाबू की रिश्वतखोरी से जुड़े हुए सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बालाघाट (Balaghat) जिले के बैहर का सामने आया है. जहां जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम कटघरे में है. जहां ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की टीम ने बैहर के गढ़ी गांव में फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों (Doctors) पर करवाई की और कई झोला छाप डॉक्टरों के क्लिनिक को सील कर टीम चाबी ले गए. इसके बाद झोला छाप डॉक्टर ने बीएमओ कार्यालय के चक्कर काटना शुरू किया और चाबी मांगने लगे. #MadhyaPradesh #LokayuktaAction #Balaghat #Baihar #FakeDoctors #HealthDepartment #CorruptionCases #MedicalCorruption #BriberyScandal #IndiaNews