DSP Arrested in Hawala Robbery Case: मध्य प्रदेश में हवाला लूट कांड का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस मामले में अब एक बड़े पुलिस अधिकारी डीएसपी पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी हुई है. जबलपुर क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को चार लोगों को पकड़ा और सभी को सिवनी कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने उन्हें 20 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. दरअसल, सिवनी हवाला लूट मामले में पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए हॉक फोर्स में तैनात डीएसपी पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया. इससे पहले जबलपुर क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक प्रमोद सोनी और हवाला कारोबारी पंजू गोस्वामी की गिरफ्तारी हो चुकी थी. पुलिस को इस केस में पंकज मिश्रा एक अहम कड़ी के रूप में मिले, जिसके बाद उनकी भूमिका की पुष्टि होने पर गिरफ्तारी की गई.