MP Constable online Application Date 2025 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने (MPESB) ने राज्य पुलिस विभाग (MP Constable bharti) में 7500 कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन किया जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 15 सितंबर 2025 से शुरू होगी. इच्छुक अभ्यर्थी 29 सितंबर, 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. हालांकि अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार करने के लिए 04 अक्तूबर 2025 तक समय दिया गया है. #mpconstableexam #mpconstable #breakingnews #madhyapradeshnews #mpesb_new_vacency #mpesb #constablebharti #vacancy