Madhya Pradesh Congress District President List 2025: मध्य प्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद बवाल हो रहा है. कई जिलों में उठे नियुक्ति को लेकर विरोध के सुर उठ रहे हैं. राजधानी भोपाल से लेकर उज्जैन,, बुरहानपुर और बाकी जिलों में भी कांग्रेसी खासे नाराज हैं. कुछ जगह तो इस्तीफा देने तक का दौर शुरू हो गया है. नाराज कांग्रेसी खुलकर सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. भोपाल में जिला अध्यक्ष रिपीट करने पर नाराजगी देखी जा रही है. यहां प्रवीण सक्सेना को दोबारा अध्यक्ष बनाया गया है. ऐसे में पूर्व अध्यक्ष मोनू सक्सेना नाराज़ दिखाई दे रहे हैं. इन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर विरोध जताया है. सोशल मीडिया पर लिखा है कि राहुल गांधी ने मांगा था संगठन सृजन, भोपाल में हुआ विसर्जन... बता दें कि मोनू सक्सेना ने भी जिला अध्यक्ष पद पर दावेदारी की थी.