MP Congress News: मध्य प्रदेश में जहरीले कफ कोल्ड्रिफ (Coldrif) से हुई 23 बच्चों की मौत मामले में सरकार को घेरने निकली कांग्रेस अब खुद घिरती नजर आ रही है. भोपाल में निकाले गए कैंडल मार्च में शामिल कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की मुस्कराते हुई वीडियो सामने आने पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता खिलखिलाकर मोमबत्ती जला रहे हैं, यह किस बात का प्रतीक है. प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस को विरोध का दांव उल्टा पड़ गया है.