BJP CM Face: एमपी-छत्तीसगढ़ (MP-Chhattisgarh) में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने बाजी तो मार ली है लेकिन बीजेपी (BJP) के लिए सीएम फेस को लेकर मामला फंसा नजर आ रहा है, दरअसल दोनों ही जगह सीएम फेस के दावेदार हैं जिसके कारण पार्टी को सीएम चुनने में वक्त लग रहा है. अब देखना होगा की बीजेपी अपने सीएम फेस (BJP CM Face) पर कब मुहर लगाती है?