मध्य प्रदेश कैबिनेट (Madhya Pradesh Cabinet) ने 22 अक्टूबर (22 October) को कई अहम फैसले किए. उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla) ने बताया कि कैबिनेट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) और मंत्रियों ने रीवा में एयरपोर्ट के शुभारंभ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. 46 साल के बाद विंध्य के इलाके में एयरपोर्ट की सौगात मिली है. उन्होंने बताया कि स्कीम फॉर पॉक्सो एक्ट के लिए भी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इस मामले की पीड़िता के लिए हर जिले में 10 लाख रुपये का फंड तैयार किया जाएगा. इस बार 28 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के सभी कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा. हथियार पूजा के बाद गोवर्धन पूजा में भी जिला प्रभारी शामिल होंगे. मंत्री गौशाला भी जाएंगे.