मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। वहीं विपक्ष बेरोजगारी, महंगाई को लेकर सरकार को पूरी तरह से घेरने के लिए तैयार है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेसी विधायक हाथों में तख्तियां और कटोरा लेकर विधानसभा पहुंच गए है और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक गांधी प्रतिमा के नीचे कटोरा लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।