MP Anganwadi Nutrition Scheme: मध्य प्रदेश में कुपोषण से लड़ने के लिए सरकार आंगनवाड़ी केंद्रों में 6 माह से 6 साल तक के बच्चों को 8 रुपये प्रति बच्चा प्रतिदिन की दर से पूरक पोषण आहार और गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को 12 रुपये में प्रति बच्चा प्रतिदिन खर्च कर रही है. इसकी भरपाई भारत सरकार करती है, महिला बाल विकास मंत्री ने बताया इसके लिए मध्य प्रदेश में महिला व बाल विकास विभाग द्वारा कोई प्रावधान नहीं है. अब आप खुद सोचिए कि 8 से 12 रुपये में मध्य प्रदेश में बच्चे बलवान कैसे बनेंगे?