मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी (Dindori) जिले में अफसरों की मनमानी के चलते सरकार की अति महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर योजना भ्रष्टाचार (Amrit Sarovar Yojana Corruption) की भेंट चढ़ गई है. ताजा मामला शहपुरा जनपद अंतर्गत ग्रामपंचायत ढोंढा का है, जहां ग्रामीण यांत्रिकी विभाग (Rural Engineering Department) के द्वारा अमृत सरोवर योजना के तहत करीब चालीस लाख रुपये की लागत से सरोवर का निर्माण कराया गया है. सरोवर के निर्माण में किस कदर भ्रष्टाचार किया गया है, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. आलम यह है कि जल संरक्षण के उद्देश्य से बनाये गए सरोवर में तेजी से पानी का रिसाव हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया की पानी के रिसाव के कारण गर्मी आने से पहले ही सरोवर पूरी तरह से सूख जाता है.