बलौदाबाजार (Baloda Bazar ) में देर रात एक मकान में आग लग गई. आग की वजह से घर में सो रहे साहू परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. हादसे में एक मां बेटे की जलने से मौत हो गई, जबकि दो महिला और एक बच्ची आग की चपेट में आकर झुलस गई हैं. तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल बलौदाबाजार कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.