Gunfire Between Two groups Of students: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में छात्रों के दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि चार लोग घायल हैं. मामला अंबाह थाना क्षेत्र स्थित मिडेला चुंगी पर सोमवार की शाम का है. यहां छात्रों के दो गुटों के बीच ये गोलीबारी की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. गोलीकांड का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.