मुरैना (Morena) जिले में एक मकान में सिलेंडर विस्फोट में एक मासूम और उसकी मां मौत की पुष्टि हो गई है. मलबे में दबी मासूम और उसकी मां को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम पिछले 19 घंटे से लगातार प्रयास कर रही है. मलबे से मां और बेटी का शव रविवार देर रात बाहर निकाला गया. हालांकि मकान में हुए विस्फोट के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. मुरैना पुलिस इसे सिलेंडर विस्फोट कह रही है. क्षतिग्रस्त हुए मकान के मलबे से निकाले गए दोनों मां और बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मलबे से शव के अलावा बैटरी, डीप फ्रिज के भी अवशेष मिले है, लेकिन पटाखा व बारूद के अवशेष नहीं मिले हैं. दोनों शवों की शिनाख्त क्रमशः किराएदार जमील की पत्नी अंजुम और बेटी साहिबा के रूप में हुई है. पुलिस उपाधीक्षक रवि भदौरिया ने कहा कि मामले की फॉरेंसिक की जांच भी कराई जाएगी