श्योपुर (Sheopur) जिले में देर रात से हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में नदी और नाले उफान पर हैं. विजयपुर इलाके में कुवारी नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे नदी का पानी पुल से सिर्फ चार से पांच फीट नीचे है. नदी का पानी बढ़ने से मंडी इलाके की निचली बस्तियों और मोहल्लों में बने घरों के भीतर भी पानी घुस गया है.