Mohan Yadav On Lord Krishna: 'माखनचोर' टैग हटाएगी मोहन सरकार, लोगों का रिएक्शन आया सामने | MPGovt

  • 1:30
  • प्रकाशित: अगस्त 21, 2025

Mohan Yadav Lord Krishna: हम अक्सर भजनों या सत्संग आदि में कथावाचकों को भगवान श्रीकृष्ण को 'माखनचोर' नाम से भी पुकारते सुनते रहे हैं...लेकिन अब इसी 'माखनचोर' शब्द पर मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार को आपत्ति है. ये आपत्ति इस कदर है कि मध्यप्रदेश सरकार इसे लेकर बकायदा अभियान चलाने जा रही है. खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है- भगवान कृष्ण ने कंस का विरोध करने का एक तरीका ढूंढा था और उसे 'माखनचोर' का नाम दे दिया गया जो गलत है. प्रदेश का संस्कृति विभाग अब भगवान पर लगे इस टैग को हटाने के लिए जन चेतना अभियान चलाएगा. इसमें कथावाचकों और धर्मगुरुओं से भी अपील की जाएगी. खुद मुख्यमंत्री भी अलग-अलग मंचों पर इस संबंध में अपनी बात रखेंगे. 

संबंधित वीडियो