Mohan Sarkar लेने जा रही है 25 हजार Crore का कर्ज, 5 साल में दोगुना 'उधारी' हुआ राज्य पर

  • 3:08
  • प्रकाशित: जनवरी 24, 2025

Budget of Madhya Pradesh: महान विचारक चार्वाक का दर्शन है- यावज्जीवेत् सुखं जीवेत् ऋणं कृत्वा घृतं पिबेत्...यानी जब तक ज़िंदगी है, तब तक सुख से जीयो. ये कितना सही और गलत है इस पर बहस हमेशा से जारी रही है लेकिन ऐसा लगता है कि मध्यप्रदेश सरकार इससे प्रभावित हो गई है. तभी तो मौजूदा सरकार 31 मार्च को समाप्त होने वाले इस वित्तीय वर्ष से पहले 25,000 करोड़ रुपये का नया कर्ज लेने जा रही है. #MadhyaPradeshBudget #MadhyaPradeshLoan #MPGovernment #MPEconomy #CharvakaPhilosophy #MadhyaPradeshFinance #MPGovernmentBudget #MadhyaPradeshNews #MPFinancialPolicy #MadhyaPradeshDebt #MPEconomicUpdate #mohanyadav

संबंधित वीडियो