Sailana MLA Kamleshwar Dodiyar : सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार हमेशा से चर्चा में रहे हैं. इन दिनों अपने क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन को लेकर विधायक एक्शन मोड पर थे. शराब कारोबारी और उनके बीच नोक झोंक की खबरें थी, विधायक ने शराब का परिवहन करने वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है. अब ये मामला जिले में सियासी तूल पकड़ रहा है. मध्य प्रदेश में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार रतलाम जिले के शिवगढ़ थाने पहुंचे. डोडियार का कहना था कि उन्हें अवैध शराब परिवहन को लेकर सूचना मिली थी, इसके बाद उन्होंने उक्त वाहन का पीछा किया, जब वाहन को उनके द्वारा रोका गया, तो ड्राइवर ने विधायक कमलेश्वर डोडियार के साथ मारपीट शुरू कर दी. विधायक का गला दबाने की कोशिश की गई.