मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल (Femina Miss India Nikita Porwal) ने ताज पहनकर बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन किए. अब इसे लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि भगवान महाकाल अवंतीका के राजा माने जाते हैं. किसी भी व्यक्ति को उनके सामने सिर पर पगड़ी, टोपी या ताज पहनकर जाने की अनुमति नहीं होती. ऐसा करना मंदिर की मर्यादा का उल्लंघन माना जाता है. #missindia #feminamissindia2024 #feminamissindianikitaporwal #breakingnews #madhyapradeshnews