इस साल फेमिना मिस इंडिया 2024 (Femina Miss India 2024) की विजेता निकिता पोरवाल (Winner Nikita Porwal) का कहना है कि वे एक पारंपरिक परिवार में पली-बढ़ीं, जहां उनके माता-पिता नारीवाद (Feminism) और महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) जैसी अवधारणाओं को नहीं जानते थे, लेकिन उनके कार्यों ने इन वैल्यूज को अपनाया. मध्य प्रदेश के उज्जैन में पली-बढ़ी निकिता पोरवाल को पिछले हफ्ते ही ब्यूटी कॉम्पटीशन में विजेता का ताज पहनाया गया था. अब वे 2025 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के 72वें एडिशन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी.