Mid-day meal in Madhya Pradesh: सतना जिले के नागौद विकासखंड स्थित शासकीय प्राथमिक शाला नई बस्ती उमरी में मिड-डे मील योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का खुलासा हुआ है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने ही पूरे सिस्टम की पोल खोल दी. शासन द्वारा बच्चों के पोषण के लिए प्रतिदिन का विस्तृत आहार चार्ट निर्धारित है, जिसमें दाल, चावल, रोटी के साथ हरी सब्ज़ियां, मौसमी फल और अन्य पोषक तत्वों का समावेश होता है, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट है. #middaymealscheme #madhyapradesh #latestnews #middaymeal #topnews #ndtvmpcg