Chhattisgarh News in hindi: पूरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत 14 नवंबर से हो गई है. राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले में धान खरीदी को लेकर 96 धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें एक लाख 32 हजार से अधिक किसान समर्थन मूल्य (MSP) पर अपना धान बेचेंगे. वहीं, इस बार धान खरीदी के लिए खरीदी केन्द्रों में प्रशासन द्वारा माइक्रो एटीएम (Micro ATM) की सुविधा किसानों को प्रदान की गई है. इससे धान बेचते ही उपज की राशि में से 10 हजार तक का तत्काल भुगतान माइक्रो एटीएम के माध्यम से किसानों को हो पाएगा और इसकी सुविधा का लाभ किसान ले पाएंगे.