Mental Health Benefits: आप किसी से बात करते हुए अपनी बात समझाना चाहते हैं. सोचते हैं कि वो शिद्दत से आपकी सुने और माने. लेकिन क्या आप इसमें सफल होते हैं? अकसर नहीं. क्यों? क्योंकि कई बार आप सिर्फ सुनाते ही चले जाते हैं. कई बार आप अपनी मनवाने के लिए दबाव तक डालते हैं. और नतीजा सिफर या मामूली रह जाता है. Stanford और टोरंटो University की सर्वे बहुत ही दिलचस्प है. आज हम इसी पर बात करेंगे. और आपको एक्सपर्ट्स के जरिए बताने की कोशिश करेंगे कि आप कैसे अपनी बात से सामने वाले को कन्विंस कर सकते हैं. आप अपने सवाल भी पूछ सकते हैं.